आज हम बात कर रहे है आसाराम की. आज अहमदाबाद पुलिस आसाराम को अहमदाबाद लाई है. उस पर मामला है सूरत की दो बहनों के बलात्कार का.
आसाराम के साथ साथ उनके बेटे नारायण सांई पर भी यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है. यही नही उनके पूरे परिवार पर इस तरह के आरोप लगते आए है. आख़िर ये कैसा परिवार है. देखें हमारी ये खास रिपोर्ट.