Random Video

बलूच नेताओं ने पाकिस्तान के अत्याचारों की कहानी बयान की

2016-08-14 187 Dailymotion

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी यानि बीआरपी के प्रमुख और बलूचों के शीर्ष नेता बरहुमदाग बुगती ने कहना है कि ऐसा कोई हफ्ता नहीं होता है जब बलूचिस्तान में लोगों की रहस्यमय गुमशुदगी या अपहरण होता न हो और बाद में उनकी डैड बॉडी मिलती है। इससे पहले बुगती ने बलूचिस्तान का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ भी की थी।