Random Video

CCTV वीडियो: टैम्पो ने उड़ाया, सड़क पर तड़पता रहा साइकिल सवार

2016-08-26 425 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संवेदनहीनता का एक नज़ारा सीसीटीवी में कैद हो गया। हावड़ा में गुरुवार की सुबह एक साइकिल सवार को एक ट्रक ने टक्‍कर मार दी। घायल शख्‍स सड़क पर आधे घंटे तक पड़ा रहा, लेकिन रास्‍ते से गुजरने वाले किसी भी व्‍यक्ति ने उसकी मदद नहीं की। बाद में जब किसी ने पुलिस को सूचना दी और फिर आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचाया। वहां से उसे कोलकाता के एक सरकारी अस्‍पताल में स्‍थानांतरित कर दिया गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद वीडियो में दिख रहा है कि लगभग आधे घंटे तक घायल व्यक्ति सड़क पर तड़पता रहा। लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. डॉक्टरों ने कहा कि अगर वक्त पर इलाज मुहैया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था।