Random Video

यौन रोगों का इलाज कैसे होता है - Onlymyhealth.com

2016-09-28 73 Dailymotion

संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/yaun-rogo-ka-ilaj-kese-hota-hai-1368852168.html

अधिकतर यौन रोगों का इलाज हो सकता है। यौन रोगों का इलाज उनके कारणों पर निर्भर करता है। अधिकतर यौन रोग, चाहे वे जैविक कारणों से हों अथवा मानसिक कारणों से उनका इलाज किया जा सकता है। महत्त्‍वपूर्ण बात यह है कि इनका इलाज दो प्रकार से किया जाता है। एक सामान्‍य तरीके से इलाज, जिसमें स्‍वस्‍थ जीवनशैली, जीवनसाथी के प्रति वफादार, नियमित व्‍यायाम, एल्‍कोहल और धूम्रपान से दूरी आदि तरीकों को आजमाया जा सकता है। विशिष्‍ट इलाज में यौन रोग के प्रकार और कारणों को जानना जरूरी होता है। कई बार यौन रोग एक छोटी सी वजह से शुरू होते हैं, लेकिन आगे जाकर ये काफी बढ़ जाते हैं। सही काउं‍सलिंग और हालात के बारे में मरीज को जानकारी देना और अगर जरूरत हो तो मरीज को दवाएं भी दी जा सकती हैं।