Random Video

रूस के राजदूत की अंकारा में गोली मारकर हत्या

2016-12-20 146 Dailymotion

तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कारलोव की सोमवार को अंकारा में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी। कारलोव जब देश की राजधानी अंकारा में एक कला प्रदर्शनी देखने गए थे, तभी उन पर यह हमला हुआ। कारलोव हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने अपनी बंदूक बाहर निकाली और राजदूत को पीछे से गोली मार दी। वीडियो में दिखा कि हमलावर चिल्ला रहा था- अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो।