Random Video

shivganga express caught fire in delhi howah route no casualties

2018-02-08 24 Dailymotion

दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर सैयदसरावां स्टेशन के पास बुधवार सुबह शिवगंगा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में खराबी आ जाने से बोगी संख्या एस-8 में आग लग गई। अच्छा ये रहा कि कर्मचारियों की निगाह पड़ गई और फौरन आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से ट्रेन और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इससे कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।

http://www.livehindustan.com/news/article/article1-shivganga-express-caught-fire-in-delhi-howah-route-no-casualties--713681.html