Random Video

vodafone to welcome back offer 28gb data and unlimited calling at rs 346

2018-02-08 2 Dailymotion

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन भी टक्कर देने के लिए मैदान पर उतर आया है। सभी कंपनियां अपने ग्राहको को लुभाने के लिए एक दूसरे से बेहतर प्लान देने के होड़ में लगे हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन अपने नए प्लान 'वेलकम बैक ऑफर' में 342 रुपये में 28जीबी 3G/4G डाटा और 28 दिन के लिए अनलिमिडेट कॉलिंग देगी। इससे पहले कुछ ऐसा ही प्लान एयरटेल और रिलायंस जियो ने भी दिया था।

http://www.livehindustan.com/news/business/article1-vodafone-to-welcome-back-offer-28gb-data-and-unlimited-calling-at-rs-346-726021.html