Random Video

Tehri Lake Festival has started

2018-05-25 1 Dailymotion

देश के सबसे ऊंचे बांध टिहरी की झील में साहस और रोमांच का उत्सव शुरू हो गया है। शुक्रवार को टिहरी झील में महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान उत्तराखंड समेत 14 राज्यों की आकर्षक सांस्कृतिक झांकियों ने सबका मन मोह लिया। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत उद्घाटन अवसर पर नहीं पहुंच सके। जंगलों में लगी आग के कारण हुई धुंध से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-tehri-lake-festival-has-started-1977698.html