Random Video

Salman Khan reaction on Trolling Social Media

2018-05-29 1,827 Dailymotion

पिछले कुछ दिनों से जब से सलमान खान का गाना सेलफिश आया तब से कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे थे। लोगों ने तो सोशल मीडिया में उन्हें डिंचक पूजा की तरह गाने वाला भी कह दिया। लेकिन हाल ही में जब सलमान अपने टीवी गेम शो दस का दम में आए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग को करारा जवाब दिया। सल्लू ने कहा कि जो भी लोग हमारी फिल्म का ट्रेलर ट्रोल कर रहे हैं, उनके फॉलोवर्स एक या दो होते हैं। ऐसे लोगों को वह ट्रोलर्स नहीं मानते। उन्हें कोई नहीं जानता नहीं है। दरअसल जब इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि रेस 3' और सभी कलाकारों को ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया में खूब ट्रोल किया जा रहा है। और आपके गाने की भी मजाक बन रही है तो आप इस ट्रोल को किस तरह लेते हैं? इस पर सलमान का चेहरा बन गया लेकिन उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर नहीं किया और अपने अंदाज से इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कौन हैं ट्रोल करने वाले लोग? वह लोग जिनके फॉलोवर्स एक या दो लोग हैं। इसे ट्रोलिंग कहेंगे। कौन है वो लोग जो इस ट्रोल को कंट्रोल कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं? वह लोग जिनके एक या दो फॉलोवर्स होते हैं और वह हमें ट्रोल करते हैं, उसे मैं ट्रोलिंग नहीं मानता हूं।' इसी के साथ सलमान ने बताया कि दस का दम उनके लिए काफी खास है, क्योंकि कई लोग उन्हें इस शो से जानते है।

https://www.livehindustan.com/entertainment/