Random Video

mangalsutra removed of examinees in Firozabad

2018-06-18 6,433 Dailymotion

फिरोजाबाद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विभिन्न जगहों से आई महिला अभ्यर्थियों का उस समय गुस्सा फूटा जब परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात कर्मचारियों ने उनके मंगलसूत्र उतरवा लिए।

महिलाओं ने काफी कहा कि सोने के मंगलसूत्र में चोरी या परीक्षा संबंधी कोई गड़बड़ी कैसे हो सकती है। महिला अभ्यर्थियों ने रोते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कभी भी एक विवाहिता अपना मंगलसूत्र बेवजह नहीं उतारती है। लेकिन उनकी किसी भी दलील को दरकिनार कर अभ्यर्थियों से मंगलसूत्र उतरवा दिए गए और उन्हें जमा करा लिया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-mangalsutra-removed-of-examinees-in-firozabad-2020293.html