Random Video

Navaratri 6th Day 2018 नवरात्र के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा,होगी संतान प्राप्ति

2018-10-12 3 Dailymotion

मां के छठे स्वरूप को कहते हैं मां कात्यायनी। कहते हैं इनकी अराधना से भय, रोगों से मुक्ति और सभी समस्याओं का समाधान होता है। शास्त्रों के अनुसार कात्यान ऋषि के घर पर जन्म लेने के कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ गया।दिव्य रूपा कात्यायनी देवी का रूप सोने के समान चमकीला है। चार भुजा धारी मां कात्यायनी शेर पर सवार है। एक हाथ में कमल और दूसरे में तलवार है और अन्य दो हाथों में वरमुद्रा और अभयमुद्रा है।

https://www.livehindustan.com/page/navratri-2018/1