Random Video

देशभर में कांग्रेस का हल्ला बोल II Rahul Gandhi leads protest march to CBI headquarters

2018-10-26 106 Dailymotion

केंद्रीय जांच एजेंसी (Central investigation bureau) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ उनकी तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वर्मा ने अपनी याचिका में केंद्र की ओर से उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने और अंतरिम प्रभार एजेंसी के संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को सौंपे जाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने सीवीसी को दो हफ्ते का समय दिया है मामले की जांच पूरी करने के लिए और सुप्रीम कोर्ट रिटायर जज एके पाटनायक को जांच की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना भी छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उधर, कांग्रेस देशभर में सीबीआई मुख्यलायों के बाहर प्रदर्शन करेगी और इस प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस ने भी शामिल होने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

https://www.livehindustan.com/live-blog/cbi-vs-cbi-cbi-chief-alok-verma-challenge-petition-hearing-in-supreme-court-congress-protest-know-everything-about-rakesh-asthana-and-alok-verma-case-2238854.html