Random Video

बिना नाम लिए PAK को PM मोदी की चेतावनी,pm narendra modi attacks pakistan

2019-01-28 7,024 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लिये बिना उसे कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ने सुरक्षा क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का विस्तार किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

पीएम मोदी ने यहां दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर के समापन समारोह में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने अर्थव्यवस्था और सुरक्षा क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का विस्तार किया है। सेना द्वारा सीमा पार की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट कर दिया है, 'हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, पर छेड़ा तो फिर छोड़ते नहीं है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी होने पर और भी कड़ा फैसला किया जायेगा।'

https://www.livehindustan.com/national/story-pm-narendra-modi-attacks-pakistan-without-taking-its-name-2381123.html

☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.com/
☛ Follow Us : https://twitter.com/live_hindustan
☛ Like Us: https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/
☛ Send your suggestions/Feedback: digital.hmvl@gmail.com

---------

pm narendra modi, prime minister narendra modi, modi ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी पाकिस्तान को चेतावनी, पीएम नरेंद्र मोदी चेतावनी, राष्ट्रीय सुरक्षा ,Hindi News, News in Hindi, Hindustan, हिन्दुस्तान,bjp,bharatiya janata party,narendra modi,amit shah,28.01.2019,pm modi,indian army,modi govt,pakistan