Random Video

Kumbh: रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक 22 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया

2019-02-10 11,330 Dailymotion

कुंभ में आज वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे शाही स्नान श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 10 फरवरी यानि आज रविवार को पड़ने वाले इस स्नान के लिए व्यापक तैयारियां पहले से ही की गई हैं। ‘शाही स्नान' में कम से कम दो करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले दो शाही स्नान मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर संपन्न हो चुके हैं। वसंत पंचमी पर कुंभ का तीसरा और अंतिम शाही स्नान है। पंचमी तिथि 2 बजकर 9 मिनट तक है। इस दौरान स्नान और दान का सबसे ज्यादा महत्व है।
https://www.livehindustan.com/live-blog/kumbh-shahi-snan-2019-basant-panchami-third-shahi-snan-today-live-updates-2400120.html