Random Video

‘जुमलेबाजों की सरकार’ की विदाई तय-सीएम गहलोत- BJP will lose in Lok Sabha elections -cm ashok gehlot

2019-04-28 322 Dailymotion

राजस्थान की सबसे हॉट सीट जोधपुर में ‘डोर टू डोर’ जनसंपर्क अभियान जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सुबह से डोर टू डोर जनसंपर्क किया.सीएम गहलोत ने सबसे पहले वार्ड-44 से डोर टू डोर जनसंपर्क शुरु किया, नागौरी गेट स्थित राम बिल्डिंग से शुरु हुआ जनसंपर्क वार्ड-52 में खत्म हुआ.जनसंपर्क के दौरान सीएम ने दूसरे फेज के लिए राहुल गांधी के इंतजार की बात कही. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की विशाल सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है और इस चुनावों में जुमलेबाजों की सरकार की विदाई तय हो चुकी है.