Random Video

लाहौर में दाता दरबार के बाहर ब्लास्ट, पांच की मौत; 24 घायल

2019-05-08 1,067 Dailymotion

पाकिस्तान स्थित लाहौर के दाता दबार के बाहर ब्लास्ट हुआ है. Geo News के अनुसार राहत और बचाव काम में लगी टीम के एक सूत्र ने जानकारी दी कि यह धमाका पंजाब पुलिस की एलिट फोर्स की वैन को निशाना बना कर किया गया. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 घायल लोगों का मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा है.