Random Video

प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बताया

2019-05-16 489 Dailymotion

इंदौर. भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया। आगर-मालवा में चुनाव प्रचार के सिलसिले में पहुंचीं प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नाथूराम गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि गोडसे को आतंकवादी बोलने वाले लोग पहले स्वयं अपने गिरेबां में झांक कर देखें। ऐसा बाेलने वालों को इस चुनाव में जनता द्वारा जवाब दे दिया जाएगा। तमिल अभिनेता और मक्कल निधि मैयम के अध्‍यक्ष कमल हसन ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी कहा था। इसी बयान पर प्रज्ञा से सवाल पूछा गया था।



 



दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदीजी, अमित शाहजी और भाजपा की राज्य इकाई को इस पर अपना बयान देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था। उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है।