Random Video

VIDEO: वाहन चालकों की बढ़ती मनमानी, पुल को बना डाला पार्किंग स्लॉट

2019-05-28 153 Dailymotion

खगड़िया शहर में वाहन चालकों की मनमानी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. इलाके में लोगों ने पुल को ही पार्किंग बना डाला है जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानियों लोगों नें एसडीओ से ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.