Random Video

VIDEO: मिशन पानी के सपोर्ट में आए अनुभव सिन्हा, पानी बचाने की अपील

2019-07-17 90 Dailymotion

पानी की समस्या से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया जूझती नज़र आ रही है. जलवायु परिवर्तन एक डराने वाला शब्द है. अगर जल्दी ही कुछ उपाय नहीं किए गए तो खेती के लिए क्या, पीने के पानी पर संकट आ सकता है. इसी के चलते news 18 ने शुरू किया है एक जल शक्ति अभियान 'मिशन पानी'. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने मिशन पानी के सपोर्ट में आकर लोगों से पानी बचाने की अपील की.