Random Video

पुलिस की बस ने कार को जोरदार मारी टक्कर, जवान फरार-police-bus-collided-with-car-two-people-injured-in-karnal- police-men-run-away-after-road-accident

2019-07-23 322 Dailymotion

सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. करनाल के नेशनल हाईवे पर सेक्टर 12 के नजदीक हरियाणा पुलिस की बस ने कार सवार को बुरी तरह से मारी. कार को टक्कर मारने के बाद फरार हो रहे पुलिस बस चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया. वही इस सड़क हादसे में कार सवार दो व्यक्ति बाल-बाल गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी.