Random Video

युवाओं ने बिठाए गोबर के 8 फीट के गणेश

2019-09-13 270 Dailymotion

होशंगाबाद. सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देने वाले भगवान गजानन को श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ विदा किया। इस गणेशोत्सव शहर में धार्मिक परंपरा निभाने के साथ प्रकृति संरक्षण के लिए कई प्रयास अनूठे प्रयास किए गए। श्रद्धालुओं ने गजानन की 10 दिन सेवा के बाद ढोल बाजों के साथ जुलूस निकाला लेकिन पर्यावरण संरक्षण और आस्था की अहमियत समझकर घरों, पंडालों और खेतों में गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन किया।