Random Video

कोहली जडेजा को थप्पड़ मारकर बाहर कर देगा!

2019-09-20 1 Dailymotion

कहते हैं मंदिर तोड़ों, मस्जिद तोड़ों मगर किसी मासूम का दिल ना तोड़ों। टीम इंडिया और उसके कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह पाप कर डाला। मैच के बाद वाइरल हुए एक वीडियो में यह मासूम जडेजा के आउट होने से बेहद नाराज है और उसे समझाते हुए उसका छोटा भाई कह रहा है कि कोहली जडेजा को थप्पड़ मारकर बाहर कर देगा।