उत्तर प्रदेश सरकार की जांच के बाद Dr Kafeel Khan को आखिरकार क्लीनचीट मिल गई है. 48 घंटे के अंदर डॉ कफील एक 'मसीहा' से 'खूनी' बन गए.
10-12 अगस्त 2017 के बीच गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. डॉ कफील अस्पताल की उस खौफनाक रात को याद करके भावुक हो जाते हैं.