Random Video

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना सरकार का पुतला फूंका

2019-11-30 136 Dailymotion

वाराणसी. हैदाराबाद में एक डॉक्टर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाए जाने की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां के मैदागिन चौराहे पर तेलंगाना सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने इस निर्मम हत्या के विरोध में तेलंगाना सरकार से हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की।





संगठन मंत्री आशीष ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्यवाही में 2 दिन तक ढिलाई रखने और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा है। तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान उनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। आरोपियों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की बजाय महिला पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना अत्यंत ही चिंताजनक है।





उन्होंने कहा कि एक महिला जो किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो, सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती है, ऐसे कुछ लोग समाज में रहने के लायक नहीं है। सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा कानूनी कार्यवाही को आगे करें जिससे समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत हो।