Random Video

CAA Protest: जानें क्या है Section 144, इसे किन परिस्थितियों में लगाया जाता है? | वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 319 Dailymotion

As the protests against the controversial Citizenship Amendment Act intensifying at several places across many states,the government had resorted to coercive measures like imposition of Section 144 in different cities across India. Section 144 empowers the administration - technically a district magistrate or any other executive magistrate to issue order in urgent cases of nuisance or apprehended danger.

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तेज होता जा रहा है. आज यानी 19 दिसंबर को पूरे देश में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हजारो लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं सरकार ने लोगों को प्रदर्शन शामिल होने से रोकने के लिए कई जगह धारा 144 लागू कर दी है. ऐसे में कई लोगों के मन में धारा 144 को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये क्या होती है और किन परिस्थितियों में इसको लागू किया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 को लागू किया जाता है। धारा 144 सीआरपीसी अंतर्गत आने वाली एक धारा है। इसे निषेधाज्ञा भी कहा जाता है।

#WhatisSection144 #धारा144