Random Video

इंदौर में धारा 144 के बीच एनएसयूआई का मौन धरना प्रदर्शन, पुलिस ने करवाया खत्म

2019-12-24 11 Dailymotion

जामिया और एएमयू के छात्र पुुलिस ने जिस तरीके की कार्रवाई की उसके विरोध में एनएसयूआई देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में भी एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जाहिर किया। इस दौरान एनएसयूआई से जुड़े लोग हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों पर अत्याचार बंद करने की अपील करते नजर आए। इंदौर में धारा 144 लागू होने के बावजूद एनएसयूआई द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और छात्रों को परिसर में भेजते हुए एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन को खत्म करवाया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पटेल ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए कहा कि जामिया के छात्रों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है, उन पर पुलिस अत्याचार कर रही है, इसे बंद किया जाना चाहिए। वही धारा 144 लागू होने के चलते प्रदर्शन की अनुमति के बिना प्रदर्शन करने के सवाल पर अमित पटेल ने कहा कि एनएसयूआई ने अनुमति मांगी थी,वो प्रक्रिया में है।