Random Video

Amit Shah ने बताया National Population Register NPR, NRC में अंतर, कहां चूक गए। Quint Hindi

2019-12-24 975 Dailymotion

इधर कैबिनेट ने #NPR को मंजूर किया और उधर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे CAA को लेकर भ्रम फैलाया गया, वैसा भ्रम NPR को लेकर न फैलाएं...उन्होंने ये
भी कहा कि NPR और #NRC में कोई संबंध नहीं है तो आखिर है क्या NPR जिसे लेकर गृह मंत्री भ्रम न फैलाने की बात कह रहे हैं और वो क्यों कह रहे हैं कि इसका NRC से कोई संबंध नहीं है. NPR यानी national population रजिस्टर देश के सामान्य निवासियों यानी USUAL ResidentS का एक रजिस्टर है. ये नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियम, 2003 के प्रावधानों के तहत स्थानीय (गांव / उप-नगर), उप-जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है. अब ये USUAL रेजिडेंट्स क्या हैं वो समझ लेते हैं मतलब कौन से लोग इसके दायरे में आएंगे...ऐसे नागरिक जो किसी खास एरिया में 6 महीने या ज्यादा दिनों से रह रहे हों या वो लोग जो किसी खास एरिया में 6 या 6 से ज्यादा महीने रहने वाले हों. इससे असम को बाहर रखा गया है, क्योंकि नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) को पहले ही राज्य में लागू किया जा चुका है