Random Video

गोण्डाः प्रेमिका ने अपने पिता और पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या

2020-02-13 10 Dailymotion

यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के तेंदुआबरांव में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका ने अपने पिता और पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की बलि चढ़ा दी। तेंदुआबरांव का रहने वाला मृतक कंधई मुनकी से बेपनाह मोहब्बत करता था। लेकिन परिवार वालों ने इन दोनों के प्यार को मंजूर नही किया। एक वर्ष पूर्व दोनों की शादी अलग अलग जगह हो जाती है। लेकिन दोनों का प्यार कम नही हुआ, दोनों हमेशा एक दूसरे से चोरी छुपे मिला करते थे। इस बात का पता मुनकी के पति राजेश को भी था, लेकिन वह कुछ नही बोलता था। लेकिन 5 और 6 जनवरी की रात में मुनकी की मोहब्बत बेवफा हुई और उसने अपने पति राजेश को दिल्ली से बुलाया और अपने पिता भीखू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का षडयंत्र रच डाला। मुनकी ने कंधई को मिलने के लिए स्कूल के पास बुलाया, जहाँ पर प्रेमी ने अपने पति और पिता के साथ मिलकर हत्त्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम देकर अपने पति राजेश को हत्या की रात फिर वापस दिल्ली भेज दिया। बहरहाल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस हत्याकांड से परदा उठाया और आरोपी कंधई की प्रेमिका मुनकी और पिता भीखू को साथ ही दिल्ली से आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर तीनो को जेल भेज दिया है।