Random Video

Nirbhaya Case Update: निर्भया के गुनहगारों को लेकर केजरीवाल सरकार का ये बड़ा कदम

2020-04-07 122 Dailymotion

निर्भया(Nirbhaya Case)के गुनहगारों का तीसरा डेथ वारंट(Death Warrent) रद्द होने के बाद भले ही उन्हें चंद सांसे और मिल गई हों, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके पास कानूनी विकल्प या यूं कहें लाइफलाइन भी खत्म होती जा रही हैं। इधर केजरीवाल सरकार ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में एक दोषी पवन गुप्ता(Convict Pawan Gupta) की ओर से दायर दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश भी कर दी है। पवन के वकील ने सोमवार को ही यह अपील दायर की है. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से दया याचिका मिलने के कुछ ही मिनटों के बाद यह सिफारिश की. एक सूत्र ने बताया कि, ‘दिल्ली सरकार ने पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है. मामले की फाइल अब उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास उनकी अनुशंसा के लिए भेजी जाएगी.’अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इससे पहले दिन में गृह मंत्रालय को पवन (25) की दया याचिका(Mercy Petition) मिली थी. मंत्रालय यह याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके विचारार्थ और फैसले के लिए भेजेगा. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को 2012 के इस मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. चारों दोषियों को पहले मंगलवार सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी.