Random Video

Patiala Police के ASI के कटे हाथ की सफल सर्जरी, 11 हमलावर गिरफ्तार

2020-04-13 4 Dailymotion

कोरोना कहर के बीच पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और पुलिस लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हर जगह डटी हुई है। मगर इस बीच पंजाब से ऐसी खबर आई, जिसने सबको सहमा दिया। दरअसल, रविवार को पंजाब के पटियाला में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस की टीम पर हमला हुआ, जिसमें निहंगों ने एक सहायक उपनिरीक्षक की हाथ काट दी।

पुलिस टीम पर हमला करने और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के हाथ काटने के मामले में राज्य के एक गुरुद्वारे से पांच निहंग सिख समेत सात लोगों को को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में दो अन्य पुलिसवाले को भी चोटें आई हैं। तो चलिए जानते हैं इस पूरे मामले में क्या-क्या हुआ।

अधिकारियों की मानें तो सात में से पांच वे लोग हैं, जो रविवार तड़के पटियाला की सब्जी मंडी के बाहर हुए हमले में शामिल थे। लॉकडाउन के कारण पुलिस ने मंडी के बाहर अवरोधक लगाए थे और लोगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि चार-पांच 'निहंगों' (कृपाण रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा।