मुरैना. कोरोना पॉजीटिव मुरैना शहर के हॉट स्पॉड को पूरी तरह सील करने के बाद नगर निगक के कोरोना योद्धा बाकी शहर को भी सेनेटाइज करने की मुहिम में जुट गए हैं। रोज 12-14 घंटे तक काम करने वाले यह सफाईकर्मी इस समया लोगों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। लोगों के सहयोग को देखकर उनके हौसले भी बुलंद हैं। सेनेटाइजेशन के लिए मंगलवार को उन्होंने एमएस रोड को चुना। वजह थी सार्वजनिक अवकाश की वजह से बैंक और अन्य आर्थिक गतिविधियों वाले परिसर भी बंद होना। नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ कर्मचारियों ने एमएस रोड के दोनों साइड पर बने मकानों, दुकानों, कार्यालयों व सार्वजनिक परिसरों को सेनेटाइज किया।