Random Video

Happy Birthday Gulzar: इन 5 नज़्मों से 'गुलज़ार' है और रहेगी हमारी-आपकी जिंदगी

2020-04-25 50 Dailymotion

Happy Birthday Gulzar: गुलजार के ये शेर आपको एक हसीन सफर पर ले जाते हैं. वैसे तो गुलजार, एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोतहाज नहीं. उनके एक शेर से ही हम शुरूआत करते हैं.उन्होंने अपनी कलम के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया. मशहूर गीतकार, अफसाना निगार (शायर), पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक और नाटककार गुलजार 18 अगस्त को अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. उम्र के 86वें पड़ाव पर भी गुलजार की कलम ऐसे अफसाने लिख देती है जिन्हें पढ़कर शायद आप एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं.