Random Video

बिजनेस कोच Dr. Vivek bindra इंटरव्यू: लॉकडाउन में बिजनेस को बचाने, चमकाने के लिए क्या करें?

2020-04-25 617 Dailymotion

लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार जिस ग्रुप पर पड़ी है वो हैं छोटे दुकानदार, छोटे कारोबारी. ग्राहक हैं नहीं, कारोबार ठप हो गया और चूंकि कारोबार छोटा है तो इतना जमा पैसा भी नहीं है कि ग्राहकों के आने तक अपनी गाड़ी चला पाएं. ऐसे में इन करोड़ों लोगों के लिए क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने बात की, बिजनेस कोच विवेक बिंद्रा से जो लाखों कारोबारियों को कामयाबी का मंत्र दे चुके हैं. डॉ. बिंद्रा को आप छोटे कारोबारियों का बड़ा उस्ताद भी कह सकते हैं.