Random Video

UP Pollution: आगरा में भी दिखा प्रदूषण का असर, विदेशी पर्यटकों को नही हो रहे ताज महल के दीदार

2020-04-28 1 Dailymotion

दिल्ली समेत कई शहरों में स्मॉग की चादर ने आबोहवा खराब कर रखी है. प्रदूषण को लेकर कई शहरों में पानी के छिड़काव के साथ साथ निर्माण कार्यों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. तो वहीं यूपी की हवा में भी अब जहर घुल गया है जिसकी वजह से आगरा में ताजमहल का दीदार पर्यटक नही कर पा रहे हैं. विदेशी पर्यटकों को प्रदूषण की वजह से ताज के दीदार नही हो रहे है.