Random Video

Lockdown 3 । इस कारण रेड समेत तीनों जोन में खुलेंगी 4 मई से शराब, पान-गुटखा की दुकानें

2020-05-03 24,557 Dailymotion

केंद्रीय गृह मंत्रालय से छूट मिलने के बाद अब दिल्ली समेत तमाम राज्यों की सरकारें भी शराब की दुकानें खोलने की कवायद में जुट गई है। रेड जोन में भी इनको खोलने

पर कोई पाबंदी नहीं है। इसको देखते हुए दिल्ली में भी अब आबकारी विभाग ने चार सरकारी एजेंसियों को ऐसी दुकानों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं जो गृह मंत्रालय

द्वारा बताए गए सभी मानदंडों पर खरी उतरती हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अभी भी 97 कंटेनमेंट जोन हैं जहां पर ये शराब की दुकाने नहीं खोली जाएंगी। कोरोना

वायरस संक्रमण को झेल रही दिल्ली रेड जोन में है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि तीनों जोनों में स्टैंडअलोन शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कार्पोरेशनों को शहर में शराब की बिक्री शुरू करवाने के संबंध में भेजे गए पत्र में कहा है कि गृह मंत्रालय की ओर से

तय मापदंड में आने वालीं दुकानों की लिस्ट तुरंत भेजें। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की वेबसाइट के अनुसार 2019 में शराब बिक्री के कम से कम 381 लाइसेंस

जारी किए गए हैं।