Random Video

Visakhapatnam Gas Leak जानिए उस स्टाइरीन गैस के बारे में जिसने मचाई तबाही

2020-05-07 97 Dailymotion

आंध्रप्रदेश(Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम(Visakhapatnam) में आज तड़के केमिकल गैस रिसाव की घटना ने 36 साल पहले की भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal GASकी याद दिला दी। वही खतरनाक मंजर एक बार फिर सामने आ गया। हालांकि भोपाल गैस त्रासदी इससे कहीं ज्यादा खतरनाक थी। क्योंकि उसमें मिथाइल आइसोसाइनेट यानि मिक गैस का रिसाव हुआ था जो कि कीटनाशक बनाने के काम आती है। विशाखापट्टनम प्लांट से निकली गैस स्टाइरीन है जिसका रिएक्शन टाइम 10 मिनट का है वहीं मिक का रिएक्शन टाइम कुछ सैंकड ही होता है।
#VisakhapatnamGasLeak #VizagGasLeakAccident #StyreneGasLeak