Random Video

कोरोना जंग में उज्जैन जीत की ओर, 7 संक्रमित क्षेत्र कोरोना मुक्त

2020-05-12 24 Dailymotion

भले ही उज्जैन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में उज्जैन ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है। उज्जैन में न केवल बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं बल्कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र भी कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णता मुक्त हो रहे है। मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र कोरोनावायरस से मुक्त हो गए। कंटेंटमेंट एरिया बनाए गए क्षेत्रों से सारी पाबंदियां हटा ली गई। मंगलवार को उज्जैन में 7 कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र कोरोना संक्रमण से मुक्त घोषित किये गए। इन क्षेत्रों में दानीगेट, गांधीनगर, शिवशक्ति नगर, नीलगंगा पुलिस क्वार्टर, बंगाली कॉलोनी, कृष्णा पार्क शामिल है। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के साथ पुलिस और प्रशासन के अमले ने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए इन कंटेंटमेंट एरिया में जाकर लोगों को इन क्षेत्रों के कोरोना मुक्त होने की जानकारी दी। साथ ही लोगों से आवाहन किया कि वह अपने घरों में ही रहे उनका एरिया जरूर कंटेंटमेंट क्षेत्र नहीं रहा है लेकिन अपनी मर्जी से लॉक डाउन केे नियमों का पालन करें और कोरोनावायरस संक्रमण रोकने में मददगार बने।