Random Video

George Floyd Protests जानिए क्यों Antifa को Trump घोषित करना चाहते हैं आंतकी संगठन 

2020-06-01 72 Dailymotion

अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमरीका में भड़की विरोध की आग लगातार फैलती जा रही है। वाशिंगटन सहित के 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 15 राज्यों एवं वाशिंगटन में लगभग 5,000 नेशनल गार्ड तैनात किये गए हैं। इसके अलावा, 2,000 गार्ड को तैयार रखा गया है। अमरीका में भड़की इस आग की आंच अब व्हाइट हाउस तक पहुंच गई है। मामला यहां तक पहुंच गया कि सीक्रेट सर्विस एंजेट्स की सलाह पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा बंकर में जाना पड़ गया। अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड प्रकरण में भड़की हिंसा के खि‍लाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा एंट‍ीफा संगठन पर फूटा है।
#GeorgeFloydProtests #Antifa #AmericaRiots #DonaldTrump