Random Video

शाजापुर- समर्थन मूल्य पर बनाए गए खरीदी केंद्र पर सड़ गए हजारों क्विंटल गेहूं

2020-06-28 10 Dailymotion

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के दर्जनों गेहूं केंद्रों पर हजारों क्विंटल की तादाद में गेहूं सड़कर खराब हो चुके हैं, साथ ही इनसे निकलने वाली बदबू कहीं लोगों को बीमार कर रही हहै। बारिश के दौर में परिवहन कर रहे ट्रकों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन करने वाले ट्रक भी केंद्रों पर ही फंसे पड़े हैं। समय पर परिवहन होता तो शायद यहां नुकसान नहीं होता। ठेकेदारों एवं अधिकारियों की मनमानी के आगे नहीं किसी की नहीं चली। और किसानों का गेंहू बर्बाद हो रहा है। इसमें भी कालाबाजारी की जा रही है। देखना यह होगा कि आखिर कब जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है।