Random Video

अमेठी: व्यापार मंडल ने रेलवे पुलिस बल को कोरोना वैरियर्स पत्र देकर किया सम्मानित

2020-07-17 21 Dailymotion

अमेठी - वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय में लगातार ट्रेनें अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी जिसको लेकर अमेठी के आरपीएफ चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी बड़ी ही मुस्तैदी से प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था में जुटे हुए थे, उस समय जबकि लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे उस समय रेलवे पुलिस द्वारा 52000 प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन से सुरक्षित निकालकर अमेठी प्रशासन को सौंपने का बड़ा कार्य किया गया। यही नहीं यहां पर पहुंचे सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी इत्यादि पहुंचाने में भी इन रेलवे पुलिस के जवानों ने अपनी महती भूमिका निभाई। जिस को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की अमेठी जिले की इकाई के द्वारा अमेठी रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी आरपीएफ के पुलिसकर्मियों को क्रोमा सम्मान पत्र से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। जिसको पूरा करने के लिए आज जिला उद्योग व्यापार मंडल के अमेठी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह और उनकी टीम के द्वारा अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल को पूर्ण सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।