Random Video

राजधानी में बरसे बादल, बारिश को तरसा पश्चिमी राजस्थान

2020-07-18 2,297 Dailymotion


कल पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश संभव
प्रदेश में में सियासी गर्मी के बीच मानसून की लुका छुपी जारी है। पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान जयपुरवासियों को शनिवार दोपहर उस समय कुछ राहत मिली जबकि अचानक मौसम बदला और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गईं और एक बार फिर राजधानी की डे्रनेज व्यवस्था की पोल खुल गई। सड़क पर पानी भरने से न केवल पैदल चलने वालों बल्कि वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश में शुरू हुए बारिश के दौर में अब कुछ कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मात्र पांच जिलों में ही बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के मेवाड़ में उदयपुर, मेवात में भरतपुर और जयपुर तथा अजमेर जिले में बारिश के कई दौर हो चुके हैं लेकिन पश्चिमी राजस्थान अभी भी अच्छी बारिश को तरस रहा है। वहां अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
बढ़ रहा तापमान
वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अधिकांश पश्चिमी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पारे को पार कर रहा है। जैसलमेर 40.5 डिग्री, जोधपुर 40.2 डिग्री, चूरू का पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 39.2 30.8
जयपुर 39.9 29.6
कोटा 36.4 2 8.5
डबोक 34.0 25.5
बाड़मेर 39.0 29.4
जैसलमेर 40.5 29.5
जोधपुर 40.2 30.5
बीकानेर 42.8 31.7
चूरू 41.5 29.0
श्रीगंगानगर 39.9 29.0