Random Video

Madhya Pradesh के राज्यपाल Lalji Tandon का निधन

2020-07-21 52 Dailymotion

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। लालजी टंडन का अंतिम संस्कार गुलाला घाट चौक में शाम साढ़े चार बजे होगा।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के मंगलवार को निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें समाज की सेवा के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए सदा याद किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खो दिया है।


लालजी टंडन के अंतिम दर्शन प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक कोठी नं 9, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर l अपराह्न 12 बजे से अपने निवास 12, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर भी उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। लालजी टंडन की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी। अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर 4.30 बजे संपन्न होगा।