Random Video

आजम के शहर में पानी की बूंद बूंद को तरस रहे लोग

2020-08-08 18 Dailymotion

रामपुर। सांसद आजम खां के शहर बाशिंदे इन दिनों बिजली पानी की समस्या को लेकर हा हा कार मचाये हैं, पर दुर्भाग्य उनके हाहाकार को लेकर जा प्रशासन द्वारा कोई बड़ा ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई मुहल्लों में पानी की बूंद बूंद को पिछले 4 दिन से लोग तरस रहें हैं। नगर के जागरूक लोग नगर पालिका समेत जिले के मुखिया को भी पत्र लिख रहे हैं। पर पानी की समस्या का निदान नही हुआ है। नगर के लोग पानी की किल्लत से निपटने के लिए सड़क किनारे जो हैडपम्प लगें हैं उनसे अपनी प्यास बुझा रहें है इसके अलावा जिनके घर में हैडपम्प लगें हैं उनके घर से बाकी मुहल्ले वाले लोग पानी मांग मांग कर अपने परिवार में हुई पानी की किल्लत को पूरा करने में जुटे हैं। गर्मी के मौषम में पानी की किल्लत से लोगों का जीना दूभर हो गया है।लेकिन लोगों को बिजली पानी से फिलहाल कोई बड़ी राहत नही मिल रही है।

हामिद इटर कालेज इलाके में लगी पानी की टंकी में बिजली पम्प की मोटर: कई दिन पहले फुक गई है, उसे ठीक करने की कवायत की जा रही है। कई जगह पर पानी के टैंक गली मोहल्लों में भिजवाने की कवायत करने में कई अधिकारी लगे हैं शीघ्र ही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका काम कर रही है, कुछ बिजली के उपकरण जो फूकें हैं उन्हें मंगवाया गया है जैसे ही उपकरण उपलब्ध हो जाएंगे पानी की किल्लत को दूर कर दिया जाएगा फिलहाल में पानी को मोहल्ला मुहल्ला पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।

वार्ड नंबर 34 घेर आजम खा बेलदारान, बारा दरी खान, मजार बगदादी सासब, बजरिया खानसामा, घेर सलामत खां ऊंची चोपाल मुहल्ला समेत फूलों वाली बगिया मुहल्ला पानी की बूंद बूंद को तरस रहा है। एक पानी की टंकी तकरीबन 10 किलोमीटर एरिया के लोगों को पानी की सप्लाई करती है । पानी नही आने से लोग परेशान हैं।

मुहल्ले के लोगों का कहनां हैं इन दिनों बिजली पानी की भारी दिक्क्क्त है। पानी की समस्या तो पिछले चार दिनों से है पर बिजली की अंधाधुंध कटौती से गर्मी में लोगों का जीना बेहाल है। बिजली कटौती को लेकर कई बार शिकायतें की गई गई बबजूद शिकायतों पर कोई अमल नही किया जा रहा है।