Random Video

एएसपी के फर्निश्ड बंगले से भूखण्ड व दो मकान के दस्तावेज मिले

2020-08-13 296 Dailymotion

एएसपी के फर्निश्ड बंगले से भूखण्ड व दो मकान के दस्तावेज मिले
- अनलॉक के पन्द्रहवें दिन करवाई थी बंगले की रजिस्ट्री
- पुत्र की मौजूदगी में एसीबी ने ली सील मकान की तलाशी
जोधपुर.
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ में आने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर के जोधपुर में केशव नगर स्थित बंगले की तलाशी में दो मकान व एक भूखण्ड के दस्तावेज मिले। अनलॉक के पन्द्रहवें दिन ही इस बंगले की रजिस्ट्री करवाई गई थी।

एसीबी की विशेष विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गत तीन अगस्त की देर रात रायसिंहनगर के एएसपी अमृतलाल जीनगर को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। चार अगस्त को केशव नगर स्थित बंगले की तलाशी लेनी थी, लेकिन वहां किसी भी परिजन के न होने पर बंगले को सील कर दिया गया था। एएसपी के पुत्र के आने पर गुरुवार शाम बंगले को खोलकर तलाशी शुरू की गई। वहां से उसी बंगले के दस्तावेज मिले। एएसपी अमृतलाल के नाम वाले बंगले की रजिस्ट्री नब्बे लाख रुपए में १५ जून को करवाई गई थी। इस बंगले पर ८९ लाख रुपए का ऋण लिया गया है। एसीबी ने बंगले की बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी है। जो पूरी तरह फर्निश्ड है।
इसके अलावा बंगले से पाल बालाजी मंदिर के सामने स्थित ४० गुणा ७० के एक भूखण्ड के कागजात मिले। जो पत्नी के नाम है। पन्द्रह लाख रुपए में खरीदना बताया गया है। वहीं, सिरोही के मण्डार में वर्ष २००९ में एक लाख रुपए में खरीदे मकान के दस्तावेज भी मिले। साथ ही कुछ इम्पोर्टेड घडि़यां भी मिली है।