Random Video

वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

2020-08-18 79 Dailymotion

मेरठ। रेस्टोरेंट के विवाद में महिलाओं पर ईंट बरसाई। हमले में दोनों महिलाओं को चोंटे आई हैं। महिलाओं पर हमले का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच बैठा दी है। रेस्टोरेंट किराए पर चल रहा है और इसको खाली करने को लेकर रेस्टोरेंट संचालक और मालिक के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
रेस्टोरेंट थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंगतर्ग भूमिया पुल पर है। जो कि अल रशीद के नाम से हैं। इसी रेस्टोरेंट पर कब्जे को लेकर किराएदार और मकान मालिक के बीच रविवार को जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुईं। इस विवाद की वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में किराएदार के गुर्गे बताए जा रहे हैं जो कि महिलाओं पर ईंट और डंडों से वार कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दोनों महिलाएं अपना बचाव करती दिखाई दे रही है। हमलावरों ने कोई रहमी नहीं दिखाई और महिलाओं पर जमकर हाथ साफ किया। वहीं पीडित महिलाओं ने लिसाड़ीगेट पुलिस पर इस मामले में एक पक्ष से मिलकर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है।
आफाक उर्फ पप्पू ने रेस्टोरेंट के लिए भूमिया पुल कदीर को किराए पर कुछ जगह दी थी। इसी जगह को वह अब खाली कराना चाहते हैं। जगह खाली कराने को लेकर ही दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। गत 15 अगस्त को कदीर पक्ष के कुछ लोग रेस्टोरेंट के पीछे आए और मालिक आफाक की पत्नी व बहन के ऊपर पहले ईट से हमला किया । इसके बाद दोनों को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। महिलाओं ने बचाव करने के लिए पड़ोसियों को भी अवाज लगाई लेकिन कोई उनके बचाव के लिए नहीं आया। हमलावर युवक मारपीट कर बेखौफ होकर चले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।