Random Video

शिक्षिका ने खुद को किया स्कूल में बंद, बीएसए पर लगाए यह आरोप

2020-08-26 213 Dailymotion

शिक्षिका ने खुद को किया स्कूल में बंद, बीएसए पर लगाए यह आरोप
#lockdown #coronavirus #BSA #teacher #aarop
कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात में सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बीएसए पर प्रताड़ित करने और भ्रष्टाचार करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। प्रधानाध्यापिका द्वारा मना करने पर बीएसए ने वेतन वृद्धि रोक प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्यवाही कर दी है। बीएसए द्वारा की गयी कार्यवाही से आहत प्रधानाध्यापिका ने स्कूल में बने कमरों में खुद को बन्द कर लिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस बल ने कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए प्रधानाध्यापिका को बाहर निकाला। वहीं प्रधानाध्यापिका बाहर निकलते ही बेहोश गयी। जिन्हे एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका को घर भेजा गया। वहीं स्कूल में जाँच करने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी भी बीएसए द्वारा की गयी कार्यवाही से हैरान नजर आये। फिलहाल खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को एक सप्ताह का अवकाश देकर आराम करने को कहा है। इस प्रकरण को लेकर वह जिलाधिकारी व शिक्षा सचिव (शासन स्तर) से शिकायत भी कर चुकी हैं। बाबजूद इसके अभी तक किसी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।