Random Video

लखीमपुर: कोविड अस्पताल में मरीजो को मिली जली रोटी, बासी खाना, वीडियो वायरल

2020-09-01 6 Dailymotion

लखीमपुर खीरी- कोविड केयर सेंटर जगसड़ में अव्यवस्थाओं का मामला लगातार सुर्खियों में रहता है। एक दिन पहले यहां मरीजों को दिए गए खाने पर सवाल उठाए। सूखी रोटियों सहित खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें मरीज यह बता रहे थे कि रोटियां जली हुई हैं। खाना बासी है। तमाम मरीजों ने खाना फेंक दिया। यह वीडियो देखने के बाद सोमवार को डीएम शैलेन्द्र सिंह ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी। वह खुद अस्पताल पहुंच गए। वहां खाने की गुणवत्ता चेक की। ठेकेदार को फटकार लगाई और यहां रोटी बनाने को मशीन लगाने को भी कहा। कोविड केयर सेंटर नकहा में कोविड संक्रमित मरीज भर्ती है। पहले तो यहां उगी झाड़ झंखाड़ से सांप व बिच्छू अस्पताल के अन्दर तक पहुंचने के मामले उठते रहे। बाद में यहां की अन्य अव्यवस्थाएं उजागर हुईं। एक दिन पहले यहां मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है उस पर सवाल उठाए गए। यहां के खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई।