Random Video

पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

2020-09-14 2 Dailymotion

कांधला कस्बे के कैराना पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर आधार कार्ड बनवाने के लिए आए लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। कस्बे के कैराना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे है। कोरोना वायरस को लेकर बैंक कर्मचारी पूरी सतर्कता बरत रहे है। बैंक में आने वाले उपभोक्ता की थर्मल स्केनिंग करने के साथ हीं हाथों को भी सैनेटाइज कराया जा रहा। सोमवार को बैंक खुलने के बाद बैंक के बाहर उपभोक्ताओं और आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आधार कार्ड बनवाने आए लोगों का आरोप है कि बैंक में एक दिन में मात्र दस से पंद्रह लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे है, जबकि बैंक में अन्य उपभोक्ताओं का काम बैंक कर्मचारी बराबर कर रहे है। आधार कार्ड बनवाने आए दर्जनों लोगों ने बैंक के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। मामले में शाखा प्रबंधक सतीश कुमार से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।