फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ रॉड पर क्षेत्रीय लोगो ने रात्रि में किया ऑटो टेम्पो रोककर प्रदर्शन। क्षेत्रीय लोगो का कहना कि रॉड सकरा होने के बाद भी क्षेत्र में ऑटो टेम्पो को आवागमन से हादसों की संख्या बढ़ रही है। इलाके में टेम्पो प्रतिबंध की मांग की है सड़क पर हंगामा की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद के थाना रॉड की। जहा रॉड सकरा होने की बजह से ऑटो वाहनों से हादसो से दिन पर लोगो की मुसीबत बन गयी है। इलाके में ऑटो टेम्पो को पूरी तरह से प्रतिबंध किया जाए इसको लेकर रात्रि में टेम्पो रोककर प्रदर्शन किया और इस दौरान प्रशासन से मांग की है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए।