Random Video

पीएचडी की तैयारी करने वाली छात्रा के खिलाफ शंत्ति भंग की जताई आशंका

2020-09-28 2 Dailymotion

चित्रकूट। भरतकूप पुलिस ने पीएचडी की तैयारी करने वाली छात्रा के खिलाफ शंत्ति भंग की जताई आशंका। पीड़िता छात्रा को भेजा शंत्ति भंग का सम्मन। पीड़िता ने सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न किये जाने पर अधिकारियों को फोन कर बताई थी समस्या। पीड़िता ने भरतकूप में तैनात एसआई गणेश गुप्ता पर लगाया परिवार समेत खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच SP से लगाई न्याय की गुहार।